नंदा की उत्सव डोली अपने पांचवें पड़ाव डूंगरी पहुंची, भक्तों ने किया पुष्प वर्षा से स्वागत।

सुभाष पिमोली

थराली।

21 दिनो तक चलने वाली सबसे लम्बी पैदल यात्रा लोक जात यात्रा के तहत बधाण की नंदा की उत्सव डोली भेटी, स्यारी,बंगाली होते हुए रात्री विश्राम के लिए अपने पांचवे पड़ाव डुंगरी गाँव पहुँची जहा नंदा भक्तो ने उत्सव डोली का पुष्प वर्षा कर माता के जयकारों के साथ स्वागत किया और पूरा सोल क्षेत्र नंदा मय हो गया |

देवी के स्वागत मे प्रेम सिंह, पूर्व सरपंच पवन सिंह,सोबत सिंह भूपाल सिंह,सुरजीत सिंह, अंकपाल पाल सिंह, सुरजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, भगवत सिंह, वीरेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, पूरन सिंह,शंकर सिंह,विक्रम सिंह, नरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह फर्शवाण प्रेम शंकर रावत उमाशंकर रावत योगेंद्र रावत ने स्वागत किया रात्री को देवी की विशेष पूजा अर्चना की गई |

बृहस्पतिवार को डोली केरा, मेन होते हुए रात्री विश्राम को सूना गाँव पहुँचेगी 22 सितंबर को जात के बाद उत्सव डोली अपने ननिहाल देवराडा के लिए रवाना होगी उत्सव डोली के साथ अध्यक्ष नरेश गोड़,दयाराम गोड़,मंसाराम गोड़ योगेश्वर गोड़,कन्हैया प्रसाद गोड़ अनुसूया प्रसाद गोड़ लक्ष्मी प्रसाद गोड़ बच्ची राम गोड़ सुनील कुमार गोड़ रमेश गोड़ मनोहर गोड़ आदि साथ चल रहे हैं।