मेघावी बच्चों को मिलेगी “कली” छात्रवृत्ति।

सुभाष पिमोली

थराली।

उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2023 के इंटरमीडिएट मे कली छात्रवृत्ति से लाभान्वित छात्र-छात्राओं का सराहनीय प्रदर्शन पर पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल ने खुशी जाहिर की है वर्ष 2023 -24 में कली छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्राओं में पीएम श्री इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात्रा हर्षिता ने 92% अंक, राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी की प्रियांशी ने 89.2% तथा छात्र शिवम पंत आदर्श इंटर कॉलेज थराली 97% अंक,आयुष पुरोहित राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी 98.4%अंक का चयन किया गया है |

विकासखंड थराली के सूना गांव निवासी पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल ने अपने पिता स्वर्गीय कलीराम थपलियाल की स्मृति में कली छात्रवृत्ति प्रारंभ की है जिससे वर्ष 2023 -24 में आठ छात्र छात्राएं कली छात्रवृत्ति से लाभान्वित होगी |

उन्होंने बताया जिन अभिभावक की वार्षिक आय 50000 से कम हो और छात्र /छात्राओं की हाई स्कूल में 65 प्रतिशत से अधिक अंक हो उन्हें 2 वर्ष के लिए ₹1000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है जिसका भुगतान चेक द्वारा अक्टूबर और फरवरी की माह में किया जाता है।

पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल ने बताया कि अभी तक कली छात्रवृत्ति से 20 छात्र-छात्राए लाभान्वित हो चुकी है।