खटीमा में धडल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन का काम।


खटीमा उधम सिंह नगर।

अशोक सरकार।

ऊधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के टेडाघाट में हो रहा है धडल्ले से मिट्टी खनन का काम | वही मिट्टी खनन में मदलोडर और जेसीबी से ट्राली में भरकर जगह-जगह मिट्टी पहुंचाई जा रही है |

इस संबंध में खटीमा प्रशासन को सूचित करने के बावजूद भी लगातार देर रात तक टेडाघाट क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य चलता रहा, इससे यह जाहिर होता है कि इसमें प्रशासन की मिली भगत से अवैध मिट्टी खनन का कार्य हो रहा है जबकि मौके में खटीमा का एक पटवारी भी गया था लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन अनजान बना हुआ है |

वही मिट्टी खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं जो बेखौफ होकर मिट्टी खनन कर रहे हैं। वहीं उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मात्र एक जगह जिले से मिटटी खनन की परमिशन है बाकी सब अवैध मिट्टी खनन का कार्य हो रहा है | इस पर पटवारी को निर्देशित कर दिया है कि इसकी जांच करें और तहसीलदार को निर्देशित कर दिया है कि कहीं भी अवैध खनन नही होने पाए।