लोकार्पण के डेढ़ माह बाद ही टूटा हट,

सतपुली 

एकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत और सतपुली के नजदीक बनाए गए लाखों की लागत के हर्ट्स में से आज एक हर्ट्स टूटकर गिर गया |

आपको बता दें कि वर्ष २०१९- २० में इन हर्ट्स बनाने का कार्य शुरू किया गया और इन्हें 199.47 लाख रूपए की लागत से बनाया गया | विगत 22 जून को केबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक सतपाल महाराज के द्वारा इसका लोकार्पण किया था, लेकिन डेढ़ माह में ही इन हर्ट्स में से एक हर्ट्स आज धराशाही हो गया |

जहाँ एक और बीजेपी सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती है वहीँ हर्ट्स के गिरने से उसके घटिया निर्माण की पोल खुलती है | वहीँ इन हर्ट्स  का निर्माण कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा किया गया था, जो कि अभी चालू भी नहीं किये गए थे |

उक्त स्थान पर पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर हर्ट्स बनाए गए थे लेकिन उनमे से आज एक टूट गया | वहीँ कई और हर्ट्स के पिलरों में भी दरारें पड़ चुकी है | जिस कारण कभी भी कई हर्ट्स धराशाही हो कर गिर सकते हैं |

गनीमत यह रही कि कोई इस पर रह नहीं रहा था वरना कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी |