तीर्थनगरी मे बारिश ने बरपाया कहर , शहर से लेकर गांव तक पानी पानी

ऋषिकेश:

Uttam Singh

ऋषिकेश क्षेत्र के शहर से लेकर गाव तक जलमग्न हो गये | रविवार देर रात्रि बारिश से नदी और नाले उफान मे है | छिददरवाला क्षेत्र मे हाईवे किनारे आधे अधूरे निर्माण कार्य से लोगो के घरो मे बारिश का पानी घुस गया | बिष्ट कालोनी मे रहे आनन्द प्रकाश मदवाल,नवीन मदवाल के घरो मे पानी भर गया |

वही छिददरवाला हाईवे किनारे पर विजय कश्यप, देव बहादुर के घर मे भी बारिश का पानी घुस गया |राजकीय इण्टर कालेज छिददरवाला का मैदान भी तालाब तब्दील हो गया | पानी के बहाव से स्कूल एक छोर की बाऊडीवाल भी टूट गयी | वही छिददरवाल वार्ड नम्बर पाच मे कही घरो मे पानी घुस गया |

वही श्यामपुर के शुगन प्लाजा मे दुकान मे पानी भर गया | वही श्यामपुर मे ग्रामीण सन्दीप डोभाल के घर मे बारिश के पानी से जलमग्न हो गये | जहा दुर्गा मन्दिर के निकट दुकानो मे भी बारिश का पानी घुसने से समान खराब हो गया | ग्रामीणो क्षेत्रों मे सडके तालाब मे तब्दीले हो गयी | भल्लाफार्म क्षेत्र मे नाले किनारे बना मकान टूट गया |

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट के द्वारा तक पानी पहुच गया |वही बारिश से श्यामपुर फाटक मे रेलवे की पटरी के नीचे मलबा बहने से खोखला हो गया |वही छिददरवाला क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे घुस गया | वही सौग और जाखन भी उफान है |इस दौरान ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल,जिला पचायत प्रतिनिधि रमन रागड ,छिददरवाला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलिवन्दर सिंह और तहसीलदार ने छिददरवाला क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा ग्रामीणों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया |