मैनपुर खदही मुसहर बस्ती में स्वास्थ्य के प्रति लक्ष्य – उद्देश्य |

Guddu Bharati

Lalkunwan


मुख्य चिकित्स्याधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया जी के आदेश के द्वारा अधीक्षक डॉ.मार्कंडेय चतुर्वेदी के देखरेख में मैनपुर खदही बाजार में मुसहर बस्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के अधीन डॉ. एस० के० सिंह नोडल आर० बी ० एस० के० टीम कसया के द्वारा स्वास्थ्य शिविर एव निशुल्क दावा वितरण , तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं मुसहर बस्ती में घर घर पोलियो का ड्राप पिलाया गया |

मुसहर बस्ती में घर घर जाँच पड़ताल करके आयुष्मान गोल्डन कार्ड कर्मचारी बना रहे है तथा सी० ऍम० ओ०कुशीनगर एवं अधीक्षक कसया के द्वारा गोल्डन कार्ड पर 5 लाख रुपये के इलाज के बारे में बताया गया |

डॉ. एस० के० सिंह ने भीषण गर्मी के बारे बताया की आप दोपहर में अपने घरो में अन्दर रहिये , अवं फुल बाजु की शर्ट एवं पैजामा पहनिए जिससे पूरा शारीर ढँका रहे तथा पानी ज्यादा से ज्यादा पिए तथा हरी सब्जी , फल ,सलाद का अधिक सेवन करे |तथा छोटे बच्चो को समय समय से बच्चो का टीकाकरण तथा दो बूंद जिन्दगी का पोलियो ड्राप पिलाये |

इस दौरान डॉ.मार्कंडेय चतुर्वेदी, विमलेश दुबे, डॉ.संजय कुमार सिंह, प्रवीन पाण्डेय, डॉ. सावित्री, आकाश, डॉ. पल्लवी, हरिवंश गुप्ता, मीरा दुबे, फातमा बेगम, संध्या , श्रंगारी देवी, सतीश ओझा, माया देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे |

दिनांक 28-05-2023 से 02-06-2023 तक 27840 बच्चो को पोलियो पिलाया गया है | वहीँ स्वास्थ्य शिविर में 96 मरीजो इलाज दवा वितरण किया गया | 15 लोगो का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया |