मानकों धज्जियां उड़ाता स्टोन क्रेसर ,प्रशासन लापता

सतपुली

वैसे तो पहाड़ो में अनगिनत ऐसे कार्य हो रहे हैं जो मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं और इसमे उनका साथ देता है उनका हमदर्द तहसील व जिला प्रशासन | सूचना के बाद भी प्रशासन केवल चलानी कार्यवाही करके चुप्पी साध देता है |

मामला जनपद पौड़ी के सतपुली टू सकिनखेत मोटर मार्ग के बिटपनी रोले में लगे स्टोन क्रेसर की है जो खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है और संबंधित विभाग व प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सो रखा है |

अब आपको बताते हैं कि उक्त स्टोन क्रेसर बारामासी नदी से मात्र 7 मीटर दूरी पर लगा है जंगल मंदिर 20 मीटर पर है व गांव 200 मीटर दूरी पर है |

जबकि स्टोन क्रेसर नदी से 300 मीटर दूरी पर होना चाहिए मंदिर व आबादी जंगल सब इसके नजदीक नही होने चाहिये |

पते की बात ये है कि इससे पहले भी हम इस स्टोन क्रेसर की खबर दिखा चुके हैं व प्रशासन को सूचना दे चुके हैं लेकिन प्रशासन में बैठे कुछ अधिकारी शायद चाय पानी की वजह से चुप्पी साधे हुए हैं |

अब देखते हैं कि हमारी खबर देखने के बाद तेजतर्रार जिलाधिकारी आशीष चौहान इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं |