2 से 5 जून तक मनाया जाएगा अभिनीत बधाणी महोत्सव।

सुभाष पिमोली

थराली।

विश्व पर्यावरण दिवस पर अभिनीत बधाणी महोत्सव 2 जून से 5 जून तक रामलीला मैदान थराली में आयोजित किया जाएगा मेला अध्यक्ष रमेश देवराड़ी ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा किया जाएगा |

इस अवसर पर समिति द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली सहित विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड , प्रभारी मंत्री चमोली,देवाल,थराली, नारायणबगड के क्षेत्र पंचायत प्रमुखो,जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया है |

इस अवसर पर लोक गायिका संगीता ढौंडियाल, पम्मी नवल, लोक गायक दर्शन फरस्वाण, विवेक नौटियाल,भागचंद सावन तथा कई अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे |

वही महिला मंगल दलों द्वारा माँगल गीत,झूमेलो,चाचड़ी के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे स्थानीय युवकों द्वारा ढोल,दमाऊ, हुडुका, मशकबीन की प्रस्तुति दी जाएगी इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टालो के माध्यम से नवीन जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी और किसानों को खाद, बीज,दवाइयां तथा चिकित्सा उपकरण भी वितरित किए जाएंगे |

क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंडित रामकृष्ण चंदोला व नंदा देवी समिति को बधाण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा | साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य, पत्रकारिता,कृषि समाज सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर विशेष सम्मान दिया जाएगा 5 जून को भव्य पर्यावरण रैली का आयोजन किया जाएगा और पुरस्कार वितरण के साथ मेले का समापन किया जाएगा |

वहीं जानकारी देते हुए मेला सरक्षक राकेश जोशी मेला संयोजक गंगा सिंह बिष्ट अध्यक्ष रमेश देवराडी कैलाश चंद्र देवराडी आयोजक समिति पिंडर घाटी बहुदेशीय विकास एवं बधाणी समिति अध्यक्ष प्रेमचंद्र,सुभाष देवराडी, नंदाबल्ल्भ देवराडी,राहुल राज, रोशन, हर्ष पाल रावत ने स्कूली छात्रों स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।