भोले के भक्त कावड़ लेकर पहुंचे पकड़िया बंगाली कॉलोनी खटीमा

खटीमा उधम सिंह नगर

अशोक सरकार

झंनकया पकड़िया बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 10 खटीमा हर साल ऐसे ही कांवरियों की सेवा की जाती है शिव हरि काली मंदिर समिति द्वारा जो शिव कांवड़ लेकर आते हैं उनकी सेवा हेतु समिति द्वारा उनके भोजन व विश्राम की उचित व्यवस्था की जाती हैं|

आज पहले दिन ही भारी संख्या मे कांवरियों यहां मंदिर में पहुंचे हैं शिव हरि काली मंदिर समिति द्वारा कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उत्तराखंड मित्र पुलिस भी सहयोग में जुटी हुई है |

समिति के पदाधिकारियों के लिए कावड़ लेकर आए कावड़ियों ने भी मनोकामना की और कहा कि भगवान शिव इन शिव भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रहे हैं | जो प्रतिवर्ष हम लोगों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था यहां पर करते हैं, क्योंकि हम लोग जिला पीलीभीत रंमनगरा के रहने वाले हैं |

हमें यहां से रंमनगना पीलीभीत पहुंचने में एक दिन और लगता है, इसलिए हम लोग यहां पर रात्रि विश्राम प्रतिवर्ष अवश्य ही करते हैं और मंदिर समिति हमारी रहने व विश्राम की एक उचित व्यवस्था यहां पर करती है भगवान भोले इन पर सदा अपनी कृपा बनाए रखें |