चाई  महोत्सव का दूसरे दिन रहा मात्र शक्ति के नाम 

लैंसडाउन

चाई महोत्सव के दूसरे दिन रहा मातृ शक्ति के नाम, लोगों ने लिया चाई महोत्सव का आनंद | क्षेत्रीय और प्रवासी लोगों ने की शिरकत |

लैंसडाउन विधानसभा के ब्लॉक जहरीखाल के ग्राम चाई में हो रहे ७ जून से ९ जून तक चलने वाले चाई महोत्सव को कोरोना काल छोड़ कर  हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी ग्रामीणों के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया |

चाई महोत्सव में जहां पहले दिन सुयश रावत बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा गावं पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया |

वहीँ १३वें चाई महोत्सव के प्रथम दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीपक भंडारी ब्लॉक प्रमुख ज़हरीखाल और सुयश रावत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  की गई | प्रथम दिन के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा कर देव पूजन किया गया | साथ ही देर शाम को चाई रामलीला का मंचन भी हुआ जो तीन दिनों तक चलेगा |

दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  जीत सिंह पटवाल अध्यक्ष जीएमओयूलि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत की गई |

द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा पारंपरिक लोक गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई साथ ही बालिकाओं द्वारा अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा |

इस दौरान कार्यक्रम में धर्मेन्द्र रावत ग्रुप के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए || 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संभु प्रसाद बुडाकोटी और संचालन डॉ पदमेश बुडाकोटी शिक्षाविद के द्वारा की गई | 

इस मौके पर डॉ देवेन्द्र बुडाकोटी समाजसेवी, जगमोहन बुडाकोटी श्री नव दुर्गा ग्रामोत्थान समिति चाई, सचिदानंद बुडाकोटी, अशोक बुडाकोटी, संगीत बुडाकोटी, राजेश बुडाकोटी, सहित अनेक महिला पुरुष मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *