लोक गायक दर्शन फर्स्वाण के लोकगीत ” हे नन्दा हे गौरा कैलाश जातरा “पर दर्शक झूम उठे।

सुभाष पिमोली

थराली

विकास खंड थराली के कुलसारी मे आयोजित हो रही अभिनीत बंधाणी महोत्सव के तीसरे दिवस पर पिंडर घाटी के प्रशिद्ध लोक गायक दर्शन फरस्वान के गीतों की रही धूम रही उन्होंने “हे नंदा हे गौरा , दादू गौरिया की जौया हुडकी ,झूमैलो झूमकी ” सहित कई गानों पर दर्शक जमकर थिरके।

कार्यक्रम की शुरुआत बंधाणी संस्था के कलाकारों ने वीर पांडव नृत्य की शानदार प्रस्तुति दुर्गा लीला मंचन के साथ शुरू की। उसके बाद ब्रह्मकुमारी ओम शांति मिशन की महिला बहनों ने शराब मुक्ति पर्यावरण संरक्षण पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। वही 3 वर्ष की बाल कलाकार मानसी बिष्ट ने अपने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया उत्तराखंड के लोक गायक दर्शन फरस्वान की प्रसिद्ध लोकगीत “हे नंदा हे गोरा दादू गोरिया की जोया हुड़की “पर दर्शकों ने जमकर नाचे ।

प्रदीप बुटोला के हिल्मा चांदी बटन को भी दर्शकों ने खूब पसंद कीया । लोक गायिका रेनू बाला के सुंदर गीत “हे नोना चंदना” को पर भी दर्शकों खूब झूमें । महिला मंगल दल कुल सारी , ताजपुर, जबरकोट, देवलगवाड पैनगढ़ द्वारा मांगल गीत, चांचड़ी, झूमेलो की शानदार प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में देवाल विकासखंड के क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू पूर्व जिला पंचायत सदस्य भावना रावत मेला संरक्षक पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, कुंवर सिंह रावत, नंदू बहुगुणा, भगत नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, महेश उनियाल, सुरपाल सिंह रावत, प्रकाश चंदोला, हरेंद्र बिष्ट, गोविंद सिंह भंडारी, खिलाफ सिंह बिष्ट, अनिल मिश्रा, मनीष सती, कैलाश देवराडी, नवल जोशी, भुवन जोशी, नंदा बल्लभ, कैलाश जोशी, मंजू देवी, सुभाष चंद्र, रमेश देवराडी, उमेश चंद्र, प्रेमचंद्र, रोशन राज, महेश, पंकज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *