यात्रा पड़ावों के मुख्य मार्गों पर चलाया सफाई अभियान


मनमोहन भट्ट,

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिलाधिकारी श्री अभिषेक रूहेला के निर्देशों-क्रम में चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यात्रा पड़ावों के मुख्य मार्गों, यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग तथा यमुनोत्री धाम में घाटों के किनारे वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया l

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में नियमित सफाई कर्मियों द्वारा साफ- सफाई की जा रही है l यमुनोत्री धाम पैदल यात्रा मार्ग के सफाई व्यवस्था को देखते हुये घोड़े खच्चरों के लीद हेतु जिला पंचायत द्वारा घोड़ों व खच्चरों पर बैग लगवाये गये है l जिससे यात्रा मार्ग में घोड़ों – खच्चरों की लीद आदि सफाई व्यवस्था परस्पर बनी हुयी है l

वहीं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भी घोड़े- खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है l बिमारी से ग्रसित घोड़े – खच्चरों को कतई भी यमुनोत्री धाम में नहीं भेजा जा रहा है l जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यात्रा मार्गों, धामों में स्नान घाटों, होटलों, शौचालयों आदि स्थानों में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए है l जिसके अनुपालन में सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुये l

श्री गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम में समय- समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ- सफाई की जा रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *