एक दिवसीय शिविर लगाकर मनाया राज्य स्थापना दिवस

मनमोहन भट्ट,

उतरकाशी

राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर लगा कर राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” तथा मुख्य परिसर से पुरीखेत परिसर तक स्वयंसेवीओ द्वारा रैली के माध्यम से राज्य स्थापना दिवस के नारे लगाए गए । महाविद्यालय के पूरीखेत कैंपस में सफाई अभियान भी चलाया गया ।


इसी क्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा० वीर राघव खंडूरी द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्रपाल परमार( विभाग प्रभारी वनस्पति विज्ञान) ने मतदाता जागरूकता अभियान पर अपने विचार रखे। इसके साथ महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो० वसंतिका कश्यप (विभाग प्रभारी जंतु विज्ञान) ने भी उत्तराखंड के 21वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के विकास तथा संभावनाओं पर प्रकाश डाला और सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।


इस अवसर पर महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सृष्टि, एवं डा० सुनीता रावत भंडारी, रीना, श्री सुंदर, श्री गिरीश आदि उपस्थित रहे।