पुलिस ने किया एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग को गिरफ्तार

अशोक सरकार

बनबसा, टनकपुर

जनपद चंपावत क्षेत्र से 1,24,990.00 रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले टटलू गैंग के एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग शैकुल पुत्र खुर्शीद उम्र 25 वर्ष को जिला नूह हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

बताते चलें कि थाना बनबसा में साइबर ठगी का एक मामला दर्ज था | जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश पर धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना बनबसा के नेतृत्व में एक टीम गठित करके हरियाणा उत्तर प्रदेश भेजा गया था जहां सुरागरसी-परस्ती करते हुए साइबर ठगी करने वाले अपराधी शैकुल पुत्र खुर्शीद उम्र 25 वर्ष को हरियाणा के जिला नूह से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


वहीं इस मामले में टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि बनबसा थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज था जिस संदर्भ में अपराधी को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम गठित कर हरियाणा उत्तर प्रदेश भेजा गया था जहां से ठगी करने वाले युवक शैकुल पुत्र खुर्शीद को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।