फेसबुक आईडी हैक कर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को किया गया गिरफ्तार

चमोली

मामला चमोली जिले में हुई एक लाख रुपये की साइबर ठगी का है, जिसमे फेसबुक आईडी हैक कर ठगी करने का है | इस पर जनपद चमोली पुलिस द्वारा हरियाणा से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है | कोतवाली कर्णप्रयाग पर पंजीकृत मु०अ०स० 16/2020 धारा 420/419 आईपीसी व,66(c)/66(D) IT एक्ट के तहत फेसबुक आईडी हैक कर ठगी करने पर किया गया था |

घटना दिनांक 14/05/2020 की है कोतवाली कर्णप्रय़ाग पर दिनांक 04/06/2020 को मुकदमा अपराध संख्या 16/2020, धारा 419/420 IPC व 66(c), 66(d) IT act पंजीकृत किया गया | पीड़ित भगवती प्रसाद थपलीयाल निवासी कर्णप्रयाग, फेसबुक ID हैक कर 01 लाख रू0 की ठगी करने का मामला है।

जिसपर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक कोतवाली गिरीश चंद्र शर्मा द्वारा कोतवाली स्तर पर गठित टीम द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर पंजीकृत मु०अ०स० 16/2020 धारा 420/419 आईपीसी व,66(c)/66(D) IT एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र यासीन खान निवासी ग्राम- अलीमेव, जिला- पलवल हरियाणा उम्र-51 वर्ष को दिनांक 19.6.2021 को हरियाणा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार पुरसाडी दाखिल किया गया।

उक्त अभियुक्त द्वारा वादी के खाते से धोखे से 100000 रुपए निकाल दिए गए थे | जनपद पुलिस का ठगी एवं धोखाधड़ी के विरुद्ध कार्यवाही अभियान लगातार जारी है।

पुलिस टीम मे SHO गिरीश चंद्र शर्मा, SI श्री हेमदत्त भारद्वाज, SI श्री राज नारायण व्यास, कानि. 122 ना. पु. आशुतोष तिवारी, कानि. 58 ना. पु. जुगेश शामिल रहे |