१ जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू, ११ जुलाई से समस्त उत्तराखंड वासियों के लिए शुरू की जायेगी यात्रा

देहरादून

चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू की जायेगी साथ ही ११ जुलाई से समस्त उत्तराखंड वासियों के लिए शुरू की जायेगी यात्रा | चारधाम यात्रा १ जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये, केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी | वहीँ 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये चारो धामों की यात्रा खोली जायेंगी इसके लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।

उक्त जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ्यू और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी। राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।