उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर एसडीएम रविंद्र बिष्ट द्वारा दिया गया सम्मान पत्र

खटीमा ऊधम सिंह नगर

अशोक सरकार

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां राज्य स्थापना दिवस समारोह में तहसील कर्मचारियों को खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र बिस्ट ने दिया सम्मान पत्र , विभिन्न विभागीय कार्यऔर जनहित में सराहनीय कार्य करने के लिए वितरित किए गए |

आज खटीमा में इस अवसर पर राज्य निर्माण में अपना योगदान देने वाले सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

वहीं उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि देवभूमि का अनुपम सौंदर्य, पर्वतीय परिदृश्य, और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत इसे एक अद्वितीय राज्य बनाने तथा उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए | हमें हमारी समृद्ध विरासत के संरक्षण और समृद्धि के प्रति सदैव समर्पित रहने की कामना की।

वहीं राज्य की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक मूल्यों के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ करते हुए, देवभूमि को विकसित और आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सब मिल कर अपना सहयोग करें।