कुमाऊं केसरी बद्रीदत्त पांडे परिसर में वार्षिकोत्सव 2022-23 का आयोजन

बागेश्वर

Kamal Korang

बागेश्वर परिसर में कुमाऊं केसरी बद्रीदत्त पांडे परिसर में वार्षिकोत्सव 2022-23 का आयोजनकाफी धूमधाम से मनाया गया |

जिसमें लोकगायिका माया उपाध्याय की लोकगीतों की खूब धूम रही और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कपकोट क्षेत्र की उपेक्षा प्रत्यक्ष दिखी | यहाँ न तो वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम दिखता है न ही युवा विधायक सुरेश गरिया कपकोट का नाम दिखा | इसका क्या कारण र,हा पर इस पर छात्र संघ दो भागों में विभाजित रहा |

बात की जाय तो सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का दूसरा सबसे बड़ा परिसर के रूप में इसकी मान्यता है। इस प्रकरण में विशेष सूत्रों से ज्ञात होता है कि परिसर में छात्रसंघ ने भी इसकी नाराजकी व्यक्त की है और कपकोट के भी भावी प्रत्याशीयो द्वारा इस पर नाराजकी व्यक्त की है।

इस वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि विधायक बागेश्वर पार्वती दास, विशिष्ट अतिथि दर्जा मंत्री शिव सिंह विष्ट, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व विधायक कपकोट ललित फ़र्श्वन, संयोजक डॉ हेम चन्द दुबे, परिषर निदेशक डॉ दीपा कुमारी, आदि प्रवक्ता के साथ साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी , वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार ,दीपांशु भट्ट, कमलेश कुमार, चाहत थापा, राहुल जोशी दर्शन जोशी और पंकज कुमार सहित पूरा परिषर मौजूद रहे |

किंतु इस प्रोग्राम में छात्र संघ में काफी मतभेद रहा | इस पर प्राध्यापकों ने समझा बुझाकर प्रोग्राम करने में तो सफलता मिली किंतु इसमें बची हुई कसर तेज हवा के साथ ही बारिश ने पूरी कर दी |