प्रधानमंत्री का दौरा पिकनिक से ज्यादा कुछ नहीं -धीरेंद्र प्रताप

Dehradun

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि प्रधानमंत्री का आज का उत्तराखंड का दौरा पिकनिक से ज्यादा कुछ नहीं था।


उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने दिनभर का समय सैर सपाटे में गुजारा और जो घोषणाएं की वह घोषणाएं घोषणाओं से ज्यादा दिखावा था और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जनता को बरगलाने की कोशिश ज्यादा थी |

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड के लोग ही नहीं देश के लोग समझ चुके हैं कि नरेंद्र मोदी उतार पर हैं और इसी वजह से वह कई जगह मंदिरों और गिरिजाघर और गुरुद्वारों में दर्शन करने जा रहे हैं क्योंकि जनता तो उनको जीताने वाली नहीं है केवल भगवान का ही एक भरोसा बच्आ है |

उत्तराखंड के लोग तो पहले से ही ठगे हुए हैं और उत्तराखंड में वह कितना भी कोशिश कर ले लोकसभा की पांचो सीटों पर कांग्रेस जीतेगी और दिल्ली को यह संदेश जाएगा के प्रधानमंत्री ने चाहै यहां कितने दौरे किए हो लेकिन यहां की जनता आज भाजपा को अपनी पार्टी नहीं मानती और वह समझती है कि भाजपा ने जो वायदे किए वह केवल स्टंट निकले, मात्र घोषणाएं निकाली और आम जनता तक कोई फायदा नहीं पहुंचा ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग रोज एक-एक अपनी बेटी की गुलदारों द्वारा बाघों द्वारा हत्या के समाचार सुनते हैं उनको ना जानवरों से सुरक्षा है और ना ही भाजपाई दरिंदों से जो उनकी आबरू के गुनहगार बने बैठे हैं |


उन्होंने कहा कि जनता इसका बदला लेगी चुनाव का इंतजार हो रहा है और उसके बाद इस तरह से आंदोलनकारी के साथ भी राज्य की सरकार क्षैतिज आरक्षण को लेकर छलावा कर रही है उसका भी समुचित जवाब राज्य के लाखों आंदोलनकारी आगामी लोकसभा चुनाव में देंगे।