डायट बड़कोट में पुलिस ने लगाया जनजागरुकता शिविर, प्रशिक्षुओं को नशा, साइबर, यातायात व अन्य सामाजिक कुरीतियों की दी जानकारी।

मनमोहन भट्ट,

बडकोट/उत्तरकाशी।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मुहिम “उदयन” के अन्तर्गत युवाओं व आम जनमानस को व्यापक स्तर पर जागरुक किया जा रहा है।

जिसके तहत बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक बड़कोट, संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), बड़कोट में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर डायट के प्रशिक्षुओं को समाज में फैल रहे नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों की व्यापक जानकारी दी गयी।

समाज के युवा वर्ग दिनों-दिन बढ़ रहे नशे के कु-प्रभाव के बारे में सचेत करते हुये युवाओं को नशे के जहर से दूर रहकर कैरियर पर फोकस करने की सलाह दी गयी। शिविर में पुलिस द्वारा सभी को यातायात नियमों, फायर व आपदा प्रबन्धन की भी जानकारी दी गयी।


जनजागरुकता शिविर के अवसर पर संस्थान के प्राचार्य,संदीप निगम, सुबोध बिष्ट, अन्य अधिकारी/कर्मचारी, यातायात उपनिरीक्षक विरेन्द्र, उ०नि० दीप्ति जगवान व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।