2,100 से अधिक लोगों की मौत इजरायल-फलिस्तीन जंग में

इजरायल-फलिस्तीन जंग में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है इजरायली इलाकों में 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में इजरायल की वायु सेना ने जवाबी हमले, जिसमें अभी तक 950 लोग मारे जा चुके हैं और 4,700 घायल हुए हैं। मरने वालों में 250 महिलाएं और 270 बच्चे शामिल हैं।

गाजा की पूर्ण घेराबंदी इजरायल ने कर दी है, जिसके बाद से पानी, ईंधन भोजन और जरूरी समानों की सप्लाई भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इजरयाली सैनिक गाजा में हमास के आतंकियों की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही हैं। हमास के हमले में इजरायल के लगभग 1000 से अधिक लोगों की मौत, वहीं कई का अपहरण भी कर लिया गया है। मरने वालों में 156 सैन्यकर्मी भी हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को वीडियो मैसेज जारी कर हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ-साफ एलान कर कहा कि इजरायल ने युद्ध को शुरू नहीं किया है, लेकिन इसे खत्म जरूर करेगा। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल युद्ध नहीं चाहता था, यह हम पर सबसे क्रूर तरीके से थोपा गया था। हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत इजराइल ने 3 लाख सैनिक जुटाए हैं।