FDA देहरादून व उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों मे चलाया चैकिंग अभियान, प्रतिबंधित व नशीली दवाओं के लिए गए सैम्पल

मनमोहन भट्ट,

उत्तरकाशी।

एंकर- खबर उत्तरकाशी से है जहां पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन मे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व मुहिम उदयन के तहत नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को औषधि निरीक्षक चन्द्र प्रकाश नेगी, उ०नि० दिलमोहन सिंह बिष्ट एवं अ०उ०नि० मनीष कवि के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उत्तरकाशी में मेडिकल स्टोरों की चैकिंग की गयी।

टीम द्वारा प्रतिबंधित एवं नशीले दवाओं को चैक कर उनके सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गये हैं। इस दौरान सभी मेडिकल स्टोरों के संचालकों को प्रतिबंधित एवं नशीली दवाओं का विक्रय न करने की सख्त हिदायत दी गयी।