लगातार हो रही गुलदार के हमले को देखते हुए वन विभाग में लगे पिंजरे व ट्रैकिंग कैमरा

टनकपुर चंपावत

अशोक सरकार

खबर टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग से है जहां आठवीं मिल के पास लगातार गुलदार के हमले को देखते हुए प्रभारी वन अधिकारी चंपावत की निर्देशन अनुसार बूमं रेंज वन क्षेत्र अधिकारी गुलजार हुसैन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे वह ट्रैकिंग कैमरा लगाए गए हैं ताकि उसे पकड़ा जा सके |

साथ ही वन विभाग द्वारा लोगों से अपील भी की गई है कि आठवीं मिल के पास अकेले ना जाएं | वन विभाग द्वारा दो गस्तीय टीम भी बनाई गई है, जो टीम उसे क्षेत्र में लगातार गस्त कर रही है |

समस्त क्षेत्र वासियों से भी वन विभाग द्वारा सहयोग की अपील की गई है आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग आठवीं मिल के पास गुलदार द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है |

इसी को मध्य नजर रखते हुए वन विभाग द्वारा उठाए जा रहे हैं ठोस कदम ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके बूंम रेंज वन क्षेत्र अधिकारी गुलजार हुसैन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि जो भी लोग आठवीं मिल के पास नहाने या पिंकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं वह सभी लोग अपनी जान की सुरक्षा करें और इस क्षेत्र पर घूमने हेतु ना आए |