तहसील दिवस में कुल 35 शिकायतें दर्ज, 21 शिकायतों का निस्तारण

सतपुली

तहसील दिवस में कुल 35 शिकायतें दर्ज करवाई गई, जिनमे से 21 शिकायतों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया गया | बारिश के चलते संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया |

तहसील दिवस में महिलाओं ने पीने की पानी की समस्या को प्रमुखता से उप जिलाधिकारी के समक्ष रखा | पूर्व प्रधान प्रताप सिंह नेगी चौमासूधार सड़क व पानी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया | इस बीच पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ भी नोकझोंक हुई जिसको की उपजिलाधिकारी ने शांत कराया |

साथ ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने प्रमुखता से मुद्दों को उठाया और संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में एक्स रे मशीन, सतपुली नगर पंचायत में आधार केंद्र खोलना, जनता इंटर कॉलेज मौदाणी के प्रबंध समिति के चुनाव कराना व सतपुली के नौजवान युवाओं को गोताखोर में नियुक्ति को लेकर प्रार्थना पत्र सो के जिस पर शीघ्र निस्तारण करने का जिलाधिकारी संदीप कुमार ने आश्वासन दिया |

तहसील दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता एवम जन प्रतिनिधियों की मुख्यतया शिकायते वर्तमान मानसून से मोटर मार्गों, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति को हुई क्षति के सम्बन्ध अंकित करवाई गई |

वहीं इस तहसील दिवस में 8 विभाग नदारद रहे जिस पर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया |

तहसील दिवस में सतपुली के सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय तैराक गणेश रावत द्वारा कई वर्षों से नयार नदी में डूबते हुए व्यक्तियों को बचाने व नदी से बाहर निकालने के अदम्य साहस को देखते हुए शासन से नौकरी दिलाने के लिए चार प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में प्राप्त हुए जिन्हें जिलाधिकारी पौड़ी को भेज दिया गया है । साथ ही बताया कि गणेश रावत को पंद्रह अगस्त पर सम्मानित भी किया जायेगा।

इस दौरान प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल, थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग मुकेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष ढौंडियाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । सहित शिविर में प्रताप सिंह नेगी, भागवती रावत, जोगेश घनशाला, सुमित रावत एडवोकेट, हरि सिंह, मलिकराज डोबरियाल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे |