दूसरे दिन भी कार्य से विरत रहे डॉक्टर

सुभाष पिमोली

थराली।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर के डॉक्टर रोहित चौहान पर मरीज के साथ आए शराब के नशे में धुत आधा दर्जन तीमारदारों द्वारा गाली गलौज और जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसके चलते डॉक्टर ने अपना इस्तीफा तक दे दिया और अपने इलाज के लिए देहरादून चले गए जिसके विरोध में प्रांतीय चिकित्सा संघ चमोली के आह्वान पर जनपद के सभी अस्पतालों के डॉक्टरों ने मगलबार को ओपीडी का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज किया था |

वही राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के डॉक्टरों ने भी ओपीडी का बहिष्कार कर हमलावरों की गिरफ्तारी की माँग की लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण सभी हमलावरों को गिरफ्तार न करने के कारण बुधवार को भी काली पट्टी बांधकर ओपीडी का विरोध किया गया जिस कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

वही तलवाडी,ग्वालदम में भी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर ओपीडी का बहिष्कार कर सरकार से माँग की है कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए और डॉक्टरो को पुख्ता सुरक्षा दी जाए जिससे डॉक्टर मरीजों का सही ढंग से इलाज कर सके, इस अवसर पर डॉ नवनीत चौधरी, डॉक्टर गौरव सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉक्टर संजय, डॉ मृदानी,डॉक्टर आयुषी, डॉ प्रशांत रावत ने अपने विचार व्यक्त किए ।