ईडी ने पूर्व IAS अफसर रामविलास की संपत्ति की कुर्क

लखनऊ,देहरादून

अफसर रामविलास की 20 करोड़ की करोड़ की संपत्ति जब्त, आय से अधिक संपत्ति के मामले में किया था गिरफ्तार |

ईडी ने लखनऊ,देहरादून में की जब्तीकरण की उत्तराखंड प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व IAS अफसर पर की कार्रवाई

पूर्व IAS अफसर रामविलास यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है | पूर्व IAS,उनके परिवार की 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त |

18 करोड़ रुपये की चल,2 करोड़ से अधिक की अचल संपत्तियां हैं, ईडी ने कार्रवाई लखनऊ और उत्तराखंड के देहरादून में की है |

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व IAS अफसर रामविलास यादव और उनके परिवार की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अटैच किया है। इनमें 18 करोड़ रुपये की चल और दो करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं। ईडी के मुताबिक, यह कार्रवाई लखनऊ और देहरादून में की गई है। जल्द रामविलास की कई और संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है। यूपी से उत्तराखंड कैडर में आए रामविलास पर आय से लगभग 550 गुना अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। विजिलेंस जांच में सामने आया था कि रामविलास की साल 2013 से 2016 के बीच कमाई 78 लाख रुपये थी, जबकि इस दौरान 21.40 करोड़ रुपये खर्च किए।