वन कर्मियों व वन माफियाओं द्वारा की जा रही वेत की तस्वीर

खटीमा उधम सिंह नगर

अशोक सरकार

खटीमा मे इन दिनों कीलपूरा रेंज के अंतर्गत वन माफियों व किनपूरा रेंज के अंतर्गत कार्य कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से वेत की तस्करी की जा रही है |

आपको बता दें कि पिछले दिनों मीडिया द्वारा जंगल से वेत काट कर ला रहे लोगों का वीडियो बनाया गया तो उसके पश्चात आनन-फानन में वन विभाग द्वारा उन लोगों रोक कर वेत को उतार लिया, परंतु उन लोगों को नहीं पकड़ा |

आपको बता दें कि किलपुरा रेंज के आसपास के भोली-भाली जनता व महिलाओं को बहला-फुसलाकर रोजगार देने के नाम पर वन माफिया जंगल से उन लोगों से वेत कटवा कर गांव में ही इकट्ठा करवा रहे हैं और मोटा मुनाफा स्वयं कमाने के लिए गाड़ियों से वेत को उत्तराखंड से बाहर ले जाकर बेचने का कार्य कर रहे हैं |

अपने आप में एक यह बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर वन विभाग की चौकी के 100 मीटर आगे से वेत को जंगल से लाया जा रहा है, लेकिन वन विभाग सोया हुआ है | वन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही, तो कहीं ना कहीं इससे संदेह होता है कि वन विभाग भी इसमें लिप्त है |

यह खेल कहीं ना कहीं वन विभाग कर्मचारियों व वनवासियों की मिलीभगत से खेला जा रहा है खटीमा के किलपुरा रेंज में |