पांच दिवसीय गतिविधि आधारित कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Satpuli

रा आ प्रा विद्यालय कोटा में पांच दिवसीय गतिविधि आधारित कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ बच्चों के कौशल विकास हेतु समर कैंप के रूप में रा आ प्रा विद्यालय कोटा में पांच दिवसीय गतिविधि आधारित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिसमें कि रा आ प्रा विद्यालय कोटा और रा उच्च प्रा विद्यालय कोटा के बच्चों ने प्रतिभाग किया। ज्यादा औपचारिकता न करते हुए शिक्षक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि निसन्देह यह कार्यक्रम बच्चों के लिए मनोविज्ञान पर आधारित मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी सिद्ध होगा।

साथ ही कहा कि दुनियाँ में सबसे कठिन कार्य दूसरे को सिखाना और उसका मूल्यांकन करना होता है। शिक्षक केवल बच्चे के अंदर निहित गुणों को अपने शिक्षण से प्रस्फुटित करने का काम करता है।इस कार्यक्रम से भी बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा अवश्य निखर कर बाहर आएगी।

आज की गतिविधि में बच्चों ने ड्राइंग में स्केचिंग/पेन्सिल शेड तथा कर्सिव राइटिंग/सुलेख का अभ्यास किया ।जो कि मैडम जय गंगा द्वारा कराया गया।साथ ही बच्चों को घर के लिए अभ्यास कार्य भी दिया गया।इस प्रकार सुखद कल की कामना करते हुए आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।जय भारत।