प्रशांत बने नोसेना में अधिकारी, क्षेत्र में खुशी की लहर


सुभाष पिमोली

थराली।


थराली विकास खंड के ग्राम सभा गेरुड़ निवासी प्रशांत के नोसेना में अधिकारी बनने से उनके गांव गेरुड़ सहीत पुरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला में प्रशांत सिंह रावत पुत्र दिनेश सिंह रावत ग्राम गेरूड विकासखंड थराली चमोली गढ़वाल हाल देहरादून को भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रशांत ने आईएनए एझिमाला से 4 साल का कोर्स किया है, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से 12वीं पास किया है। प्रशांत को 27 मई को इंडियन नेवी में कमीशन प्राप्त हुआ।


प्रशांत के दादाजी आलम सिंह बुटोला रावत भी भारतीय थल सेना मैं आनरेरी कैप्टेन रिटायर हुए है जबकि उनके पिता हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर की देहरादून के राजपुर रोड में दुकान है और माताजी अर्चना रावत ग्रहणी है ।

प्रशांत की सफलता पर उनके दादा प्रेम बुटोला, व्यापार संघ अध्यक्ष थराली संदीप रावत,थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश शंकर त्रिकोटी,पूर्व प्रमुख सुशील रावत,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी,जिला पंचायत सदस्य बबिता त्रिकोटी,प्रधान डॉ जगमोहन रावत,भाजपा मंडल उपध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट,प्रताप सिंह, सोल संघर्ष समिति के अध्यक्ष चरण सिंह नेगी पत्रकार केशर सिंह नेगी,ऐडवोकेट रमेश थपलियाल, प्रमुख थराली कविता नेगी,खुशहाल सिंह,पूर्व प्रमुख महेशी देवी,प्रमुख देवाल डॉ दर्शन दानू, पूर्व विधायक मुन्नी शाह,देवी दत्त कुनियाल,भूपाल सिंह गुसाई,कृष्णा रावत,प्रदीप जोशी, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, जिला महामंत्री भाजपा प्रधुमन शाह, सुरपाल रावत, गंगा सिंह बिष्ट आदि ने प्रसन्ता व्यक्त की है।