इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कलि छात्रवृत्ति से लाभान्वित छात्र छात्राओं का सराहनीय प्रदर्शन पूर्व प्रधानाचार्य ने जाहिर की खुशी।

सुभाष पिमोली

थराली।

उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2023 के इंटरमीडिएट में कलि छात्रवृत्ति से लाभान्वित छात्र छात्राओं का सराहनीय प्रदर्शन पर कलि छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल ने खुशी जाहिर कर सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की |

उन्होंने वर्ष 2022 में कलि छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्राओं में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात्रा कुमारी भावना ने 89.2 % कु प्राची राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी नै 78.6 % तथा राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी के छात्र करण सिंह ने 82.4% प्राप्त किया, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी के छात्र लक्ष्मण सिंह ने सीबीएसई में सराहनीय अंक प्राप्त किए |

गौरतलब है कि जनपद चमोली विकासखंड थराली सुना गांव निवासी पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल अपने पिता स्वर्गीय कलि राम थपलियाल की स्मृति में कलि छात्रवृत्ति प्रारंभ की जिसमें उन्होंने वर्ष 2021 में 4 छात्रों का चयन किया वर्ष 2022 में 8 छात्र/ छात्राओं का कलि छात्रवृत्ति से लाभान्वित हुए |

थपलियाल ने बताया कि जिन अभिभावकों की आई 50000 से कम हो और हाईस्कूल में 65% से अधिक अंक हो उन्हें छात्र छात्र छात्राओं को 2 वर्ष के लिए इंटरमीडिएट तक ₹1000 प्रति माह दी जाती है जिसका भुगतान अक्टूबर व फरवरी के माह में किया जाता है |

वहीं उन्होंने सभी प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि इस वर्ष के लिए कलि छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट समय पर उपलब्ध करा दें।