खटीमा पुलिस द्वारा किया गया चोरी का खुलासा शातिर चोर को भेजा जेल

खटीमा उधम सिंह नगर

अशोक सरकार

खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां खटीमा कोतवाली मे आज एक चोरी का खुलासा किया गया आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक चोरी का मामला पुलिस के संज्ञान में आया खटीमा निवासी उषा मैहर के घर में ताला तोड़कर 9/10 तोला लगभग जेवर चोरी कर लिया गया था |

उषा मैहर द्वारा खटीमा कोतवाली में तहरीर दी गई थी तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया और पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर छानबीन की जाने लगी इसी छानबीन के दौरान पुलिस द्वारा दिनांक 27/4 /2023 को इस चोरी के एक मुलजिम शकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उस के पास से ₹20000 की नगदी भी बरामद हुई थी |

पुलिस द्वारा सकताइ से पूछताछ किए जाने पर उसके द्वारा बताया कि इस चोरी का मुख्य आरोपी अशरफ है जो सिरौली कला थाना पुलभट्टा का रहने वाला है उसके सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अशरफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है | इसके खिलाफ अभियुक्त पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है |

आपको बता दें कि इस पर मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली खटीमा वीर सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पहले हमारे कोतवाली में उषा मेहर द्वारा कोतवाली में सूचना दी गई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर उनके घर से 9/10 तोला जेवर चोरी हो गया है | इस पर अभियुक्त पंजीकृत करते हुए पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई पुलिस द्वारा आसपास के कई सारे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए और साथ ही कई प्रकार के गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता लगाने का प्रयास किया गया |

अलग-अलग टीमों के माध्यम से और इसी पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 27/4/2023 को एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसका नाम शकील था उसके पास से ₹20000 की नकदी भी बरामद की गई थी, उसी के द्वारा पुलिस को बताया गया कि इस चोरी का मुख्य आरोपी अशरफ है जो सिरौली कला थाना पुलभट्टा का रहने वाला है |

इसी पर मुखबिर खास की सूचना के आधार पर हमारे द्वारा कल इसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके ऊपर खटीमा कोतवाली में 11मुकदमे दर्ज हैं और हमें मिली जानकारी के अनुसार इस पर उत्तर प्रदेश के बरेली,पीलीभीत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी लगभग 21 मुकदमे दर्ज हैं यह एक बड़ा शातिर चोर है। हमारे द्वारा इसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर इसे जेल भेज दिया जा रहा है।