करण बने बाल मुख्यमंत्री चंद्रकला बनी नेता प्रतिपक्ष।

सुभाष पिमोली

थराली।

शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ो के बाल विधानसभा का गठन कर लिया गया है जिसमें करण जोशी को मुख्यमंत्री,विवेक जोशी को उपमुख्यमंत्री,राहुल जोशी को विधानसभा अध्यक्ष, सार्थक को शिक्षा मंत्री,उमेश को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री,प्रवीण सिंह को सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री,करण करमियाल को जल एवं कृषि मंत्री, ऋषभ जोशी को पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री बनाया गया |

विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस गाड़िया ने बताया कि बाल विधानसभा की प्रक्रिया विगत 3 दिनों से गतिमान थी जिसमें प्रथम दिवस में छात्र-छात्राओं को बाल विधानसभा के चुनाव प्रक्रिया चुने जाने वाले प्रत्याशियों मंत्री मंडल एवं मंत्रियों के कार्यों कर्तव्यों का और दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया दित्तीय दिवस में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में चयनित विधानसभा दो दलों के रूप मैं नामांकन किया गया तथा अपराह्न के पश्चात नाम वापसी वह चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया |

तृतीय दिवस मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया गया | मतदान कर सफल प्रत्याशियों को बाल विधानसभा के मंत्रिमंडल के पदों पर शपथ दिलाई गई | चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस गडिया, कलावती तिवाडी, प्रकाश चंद देवराडी, महिपाल राम आर्य, जीवन मिश्रा, मधुसूदन कुनियाल, मनीषा देवराडी,एकता पुरोहित, दीपक रावत,सुनील पवार, राजपाल सिंह नेगी,तृप्ति कला बिष्ट,गौतम रावत,विपुल सिंह पवार तथा सुमन धीमान उपस्थित रहे।