मूर्ति स्थापना और भंडारे के साथ तीन दिवसीय कांडई महोत्सव का समापन

सतपुली

Vinod Chauhan

जहरीखाल ब्लॉक के कांडाई में देवल देव महादेव मंदिर समिति के द्वारा तीन दिवसीय कांडई महोत्सव का आयोजन किया गया l

जिसमें मूर्ति स्थापना व भंडारे के साथ महोत्सव का समापन हो गया l यह महोत्सव 22 मई से 24 मई तक तीन दिवसीय किया गया था l

देवल देव महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अरवेंद्र सजवान ने जानकारी देते हुए बताया की देवी मंदिर कांड सेंड का पुनर्निर्माण जीर्णोद्धार कार्य किया गया था जिसको लेकर मंदिर समिति व ग्राम वासियों के द्वारा तीन दिवसीय कांडाई महोत्सव का आयोजन किया गया था l

जहां 22 मई को गांव के सिरसा मुख नागराजा मंदिर से कांडाई सेन मां भगवती के मंदिर तक गणेश आदि देवों की पूजा की गई वहीं 23 मई को प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन तथा कीर्तन महिला मंगल दल के द्वारा भजन कीर्तन किया गया l आज 24 मई को मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद पूजा आरती व प्रसाद वितरण कर भंडारे के साथ महोत्सव का समापन किया गया l

इस दौरान वाचस्पति शर्मा, ताजवर सजवाण, सतेन्द्र सिंह उनियाल, समिति के अध्यक्ष अरबेंद्र सजवान, सचिव पंकज गौनियाल, कोषाध्यक्ष उमेश नेगी, मुख्य सलाहकार दीपक चौहान, उपाध्यक्ष विश्वेश्वर प्रसाद, उप सचिव विनोद चौहान, उप कोषाध्यक्ष अशोक चौहान सहित सैकड़ों ग्रामीणों और क्षेत्र वासियों ने सहयोग किया l