लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क निर्माण में तेजी लाने के दिये निर्देश


सुभाष पिमोली

थराली।

देबाल के ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने विकासखण्ड कार्यालय देबाल में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर देवाल में तमाम सड़को व नई स्वीकृति सड़को की सर्वे, व लम्बित सड़को में तेजी लाने हेतु निर्देशित दिए गए।


कूलिंग दिदिना सड़क, नलधूरा सड़क,कांडेई बमरबेरा सड़क धुरा धारकोट पिनाउँ सड़क पर 1 महीने के भीतर फॉरेस्ट फ़ाइल ऑनलाइन व डी पी आर बनाने हेतु कहा गया।


सुयालकोट में लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसमे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एस ई लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर से बात की शीघ्र भूगर्भ की टीम को भेजने का आग्रह किया ताकि समय पर ट्रीटमेंट हो सके साथ ही विभाग को कहा कि वैली ब्रिज की भी व्यवस्था रखी जाए ताकि लोगो को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, रैन पलबरा मेलमिण्डा सड़क की जिसकी हालत दयनीय बनी हुई है सड़क को चौड़ीकरण व डामरीकरण हेतु 4 करोड़ का आगणन शासन को भेजा गया है!


ओडर, सुपलीगाड़, खेता पिंडर नदी पर लगी ट्रॉली को जून प्रथम सप्ताह तक ठीक करने को कहा
इस अवसर पर सहायक अभियंता निरंजन रावत , कनिष्ठ अभियंता,प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट,प्रधान नलधूरा भवानी दत्त जोशी ,कलावती देवी , अरविंद भंडारी प्रधान, लीला राम , खीम राम(प्रधान),पान सिंह तुलेरा क्षेत्र पचायत सदस्य, जयबीर राम , रमेश राम क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।