जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित महारैली स्थगित

नैंनीडांडा

नैंनीडांडा में जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित महारैली क्षेत्र में बाघ के मानव आघात के चलते आतंक के कारण स्थगित करनी पड़ी | संघर्ष समिति ने भविष्य के कार्यक्रम तय करने के लिए अपनी रणनीति तय की संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल राजदर्शन सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई |

जिसमें पूर्व सैनिक शेखर सिंह नेगी सतपुली से, फौजी राम प्रसाद डोबरियाल, दुगड्डा से इंजीनियर आलम सिंह रावत स्यूंसी, बीरौंखाल से, शिक्षाविद जंग बहादुर नेगी, पूर्व सैनिक योगेश्वर प्रसाद ध्यानी, समाजसेवी महावीर सिंह रावत व संघर्ष समिति संयोजक स्वतंत्र पत्रकार व राजनैतिक विश्लेषक आर पी ध्यानी, सचिव उपदेश बिष्ट, जन संपर्क सचिव राम निवास रावत, संगठन सचिव शिशुपाल सिंह रावत आदि सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।