राधे हरि कीर्तन समिति के बैनर तले खटीमा में किया जा रहा राधे हरि कीर्तन व भंडारे का आयोजन

खटीमा उधम सिंह नगर

अशोक सरकार

उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा जंकिया झनकईया पगड़िया बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 10 मैं राधे राधे संकीर्तन समिति के बैनर तले बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा राधे हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है | इस कीर्तन का आयोजन विगत कई वर्षों से चला आ रहा है|

राधे हरि कीर्तन के दौरान यहां पर भंडारा भी चलाया जाता है जो भंडारा 24 घंटे चलता है राधे हरि कीर्तन का आयोजन 19 तारीख से लेकर 22 तारीख तक चल रहा है और इसी प्रकार लगातार 19 तारीख से लेकर 22 तारीख तक भंडारा चलता रहेगा |

आपको बता दें कि बंगाली समुदाय की संस्कृति और विरासत है इस संस्कृति और विरासत को बचाने के लिए बंगाली समुदाय के लोग प्रतिवर्ष इस राधे हरि कीर्तन का आयोजन करते हैं | इस राधे हरि कीर्तन के आयोजन में बंगाली समुदाय के लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं और इस राधे हरि कीर्तन समारोह में सम्मिलित होते हैं |

इस राधे हरि कीर्तन में बंगाल उत्तर प्रदेश से भी कीर्तन मंडी आती है जो यहां पर कीर्तन सुनाती है और राधे हरि का गुणगान करते हैं | राधे हरि कीर्तन के भंडारे में कम से कम एक बार में 30से 40 किलो दाल सब्जी बनाने की कढ़ाई लगाई गई है और बड़ी दूर दूर से दुकानदार भी आए हुए हैं और बच्चों के मनोरंजन हेतु झूलो भी लगे हुए हैं | नगरपालिका जल संस्थान द्वारा राधे हरि कीर्तन पर सहयोग स्वरूप पानी के टैंकरों का योगदान दिया जा रहा है |