फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी से हो रहा जल, जमीन व जंगली जीव जंतुओं को नुकसान

खटीमा उधम सिंह नगर

अशोक सरकार

खबर उधम सिंह नगर की सीमांत खटीमा से है जहां पर वर्षों से चली आ रही ईस्टार फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी से किसानों की जमीन वह जंगली जीव जंतुओं को पहुंच रहा नुकसान आपको बता दें कि ईस्टर फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी जो फैक्ट्री से बहते हुए खगङा नाले में जाकर गिरता है |

खगङा नाला क्रोकोडाइल पार्क मैं जाता है सरकार द्वारा पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपए की लागत से बनाए गए क्रोकोडाइल पार्क में फैक्ट्री का गंदा पानी जाने से वहां पर रहने वाले मगरमच्छों का जीवन खतरे में बना हुआ है | साथ ही अन्य जंगली जानवर भी उस पानी को पीते हैं, अन्य जंगली जानवरों का जीवन भी खतरे में बना हुआ है |

इसी को मद्देनजर रखते हुए वन विभाग द्वारा ईस्टर फैक्ट्री के नाम 15 दिन पहले एक पत्र भेजकर जवाब मांगा गया था, लेकिन फैक्ट्री के प्रबंधन की दबंगई देखिए की 15 दिन के अंदर भी वन विभाग के पत्र का जवाब नहीं दिया गया |

वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हमारे द्वारा 15 दिन पहले उन्हें पत्र भेजकर संबंधित पानी के उपलक्ष में जवाब मांगा गया था, लेकिन संबंधित फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा अभी तक हमें कोई जवाब नहीं दिया गया है | हम आगे की कार्रवाई इस पर करेंगे वह पानी का सैंपल लेकर हम इस पर कार्रवाई करेंगे देखना है आगे वन विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी |