राहुल गांधी को नसीहत देने वाले मंत्री प्रेमचन्द पहले अपने गिरेबां में झांके- जयेन्द्र रमोला


ऋषिकेश :

उत्तम सिंह

कांग्रेस नेता व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की प्रदेश के मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कानून का सम्मान करने व भाषा को संयमित करने की नसीहत दे रहें हैं जबकि उनको खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिये कि वे कितना क़ानून का पालन करते हैं और उनकी भाषा कितनी संयमित है l

जब वह विधानसभा अध्यक्ष थे तब कई बार उनके द्वारा विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा को शर्मशार किया व कोविड काल में कई बार कोविड की गाइडलाइन को तोड़ते हुए कानून के साथ खिलवाड़ किया साथ ही अब वित्त मंत्री रहते हुए उनका स्वयं का बेटा राजस्व को नुकसान पहुंचाकर स्टांप चोरी जैसे आरोपों से घिरा हो ऐसे व्यक्ति के मुँह से दूसरों को कानून के सम्मान करने की सलाह देना बेमानी लगता है l

वहीं दूसरी ओर वह यह भी सलाह देते हैं कि राहुल गांधी को भाषा को संयमित रखना चाहिए जबकि मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के ऋषिकेश की बुजुर्ग मातृ शक्ति, जनता व अधिकारियों से बदज़ुबानी करने के कई वीडियो व प्रकरण पूर्व में जनता के बीच सार्वजनिक हुए हैं जोकि शर्मनाक हैं ।


रमोला ने कहा कि जिसकी खुद की राजनीति नरेन्द्र मोदी के नाम पर टिकी हो वह आरोप लगाते है की कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के इर्द गिर्द सीमित हैं बेहद हास्यास्पद है, रमोला ने कहा मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विषय में बोलने से पहले खुद के गिरेबान में झांककर खुद के व्यवहार को सुधारना चाहिए।