जी -20 पर सगोष्ठी का आयोजन।

सुभाष पिमोली

थराली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में उत्तराखंड में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन के संदर्भ में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जी-20 के इतिहास, संरचना एवं कार्यकरण पर पारस्परिक विचार विमर्श किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह द्वारा जी-20 के गठन, इतिहास एवं वर्तमान वैश्विक व्यवस्था के परिपेक्षय में इसकी उपादेयता एवं इसके समक्ष उपस्थित चुनौतियों जैसे बहुपक्षधरता, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक समानता एवं तकनीकी हस्तांतरण पर विशद व्याख्यान दिया गया।

इसके अतिरिक्त जी-20 के विभिन्न पहलुओं पर डॉ नीतू पाण्डे, मोहित उप्रेती, मनोज कुमार एवं रजनीश कुमार द्वारा संबोधन एवं प्रेजेंटेशन दिया गया।

इसके अतिरिक्त आयोजित निबंध प्रतियोगिता जी-20 में भारत की भूमिका में धनेश्वरी गड़िया प्रथम, उर्मिला द्वितीय, दयाकृष्ण तृतीय तथा पोस्टर प्रतियोगिता में वैशाली प्रथम, दयाकृष्ण द्वितीय, उर्मिला तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० प्रतिभा आर्या, शंकर राम, अनुज कुमार सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।