उद्योगिनी संस्था द्वारा कुलसारी में महिला किसानों को औषधिय,जड़ी-बूटि पौधे लगाने का दिया गया प्रशिक्षण।

सुभाष पिमोली

थराली।

आज सोमवार को उद्योगिनी संस्था उत्तराखंड द्वारा विकासखंड थराली के कुलसारी में किसानों को औषधिय पौधे जड़ी-बूटि पौधे, रोजमेरी, तथा आजीविका संवर्धन गतिविधियों सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में उद्योगिनी संस्था उत्तराखंड के परियोजना प्रबंधक मनोज सिंह करियात, सरपंच वन पंचायत नेल-ढालू , थराली, देवाल के गांवों के किसान,क्लस्टर मैनेजर थराली महावीर सिंह रावत,क्लस्टर मैनेजर जोशीमठ,क्लस्टर मैनेजर/ मास्टर ट्रेनर घाट ने मिलकर एक खेत में रोजमेरी के पौधे भी लगाए।

साथ ही कार्यक्रम में किसानों ने अपने विचार भी व्यक्त किए थाला की किसान मुन्नी देवी का कहना है हम उद्योगिनी संस्था द्वारा स्वरोजगार भी कर रहे है और सालाना 18000 के लगभग हम स्वरोजगार कर कमा रहे है |


उद्योगिनी के क्लस्टर मैनेजर थराली महावीर सिंह रावत का कहना हैं हमने अब पैंकिग मशीन भी लगा दी हैं जिससे हम स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपना खुद का प्रोडक्ट बनाकर भी बेंचेंगे और महिलाओं को स्वरोजगार दिलाकर उनकी आजीविका संवर्धन का कार्य करेंगे।