महाविद्यालय तलवाड़ी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

सुभाष पिमोली

थराली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली में कैरियर काउन्सलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (नैप्स) के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह तथा अतिथि वक्ता अनुदेशक संजय कुमार एवम् राजू राम, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्णप्रयाग, चमोली द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

सर्वप्रथम संजय कुमार द्वारा कौशल विकास से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे विभिन्न कोर्सेस द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ ले सकते है।

इसी क्रम में द्वितीय वक्ता अनुदेशक राजू राम द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से नेशनल अप्रेंटिसशीप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को इसके अन्तर्गत विभिन्न अप्रेंटिसशिप योजनाओं से अवगत कराया। कैरियर काउन्सलिंग सेल के संयोजक डॉ शंकर राम ने बताया कि अप्रेंटिसशिप करने हेतु सर्वप्रथम नेप्स पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

साथ ही पंजीकरण हेतु लाभार्थियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कराई गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन सहसंयोजक डॉ नीतू पांडे द्वारा किया गया।

इस संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रजनीश कुमार द्वारा दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापक डॉ प्रतिभा आर्य, अनुज कुमार, डॉ ललित जोशी, डॉ पुष्पा रानी, मनोज कुमार, डॉ सुनीता भण्डारी, डॉ संतोष पंत, डॉ जमशेद अंसारी, मोहित उप्रेती, डॉ निशा ढौंडियाल, कुलदीप जोशी व सभी शिक्षणेतर कर्मचारी तथा समस्त छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।