वित्र मंत्री की विधानसभा में वित्त का अभाव :– जयेंद्र रमोला


ऋषिकेश:

उत्तम सिंह

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है | जहा ऋषिकेश विधानसभा आज भी वित्तीय अभाव में विकास के लिये त्रस्त है| जहां एक ओर करोड़ों रुपए के होडिंग बैनर लगा कर अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं |

वही दूसरी ओर वित्त मंत्री की विधानसभा ऋषिकेश जिसके विकास के बड़े बड़े दावे मंत्री द्वारा किये जाते है | वहीं ऋषिकेश विधानसभा का नगर निगम आज विकास कार्यों पूरा करवाने के लिये बजट की बाट जोह रहा है |

साथ ही विधानसभा ऋषिकेश के राजकीय ठेकेदार भी अपने भुगतान के लिए दर दर भटक रहे हैं परन्तु सरकार है सरकार के मंत्री सिर्फ़ अपनी निकम्मी छवि को चमकाने के लिये होर्डिंग बैनरों का सहारा ले रहे हैं l

जबकि वित्त मंत्री इन सभी फ़िज़ूल ख़र्चों से बचकर इन पैसों से राजकीय ठेकेदारों का भुगतान करते लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है l मंत्री अपने प्रचार प्रसार में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं l

आज ऋषिकेश नगर निगम में नासूर बना कूड़े का ढेर जय का तस बना है क्यों नहीं वित्त मंत्री इसके निवारण के लिये वित्तीय स्वीकृति देते हैं बस सोशल मीडिया पर ही विकास हो रहा है और महोदय सिर्फ़ अपनी पीठ थपथपाने का कार्य कर रहे हैं |

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वित्त मंत्री शीघ्र विभागों को पैसा जारी करें ताकि सभी ठेकेदारों का भुगतान हो सके | जिससे ठेकेदार आर्थिक तंगी दूर हो सके ।