विधायक राजकुमार पोरी का कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

पौड़ी

भगवान सिंह

देहरादून से पौड़ी के लिए सौगातों का पिटारा लिए मंडल मुख्यालय वापस पहुंच रहे विधायक का सबदरखाल के पास भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ की आप पर विधायक का फूल मालाओं से लोगों ने स्वागत किया l

तो वहीं लोगों के साथ विधायक ने सबदरखाल बाजार में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जहां से मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे विधायक राजकुमार पोरी का कार्यकर्ताओं द्वारा भी एजेंसी चौक पर भव्य स्वागत किया गया तथा आतिशबाजी करते हुए खुशी मनाई गई l

इस दौरान विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मंडलीय अधिकारियों को अब मंडल मुख्यालय में बैठने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही शहर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ज्वाल्पा से गडोली तक टनल निर्माण, पौड़ी से हेली सेवा शुभारंभ तथा रोडवेज बस डिपो को स्वीकृति दी गई है।

बताया कि पौड़ी के लिए श्रीनगर से रोपवे निर्माण को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। कहा की मुख्यमंत्री द्वारा जहां बस अड्डे तथा ल्वाली झील के लिए अवशेष धनराशि की स्वीकृति की गई है। वहीं सीता माता सर्किट को लेकर भी कवायद शुरू की जाएगी।

इस दौरान विधायक ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उन्हें पौडी में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। वही विधायक द्वारा पौड़ी का गौरव पौडी को लौटाने की कोशिश पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया।

कहा कि इन विकास कार्यों से पौड़ी को विकास के पथ पर आगे ले जाया जाएगा।आज के कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पीएन चतुर्वेदी जी सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जी सांसद प्रतिनिधि पल्लाद जी संजय बलूनी जी उषा पांडे मधु नीलम जुयाल लीला देवी शांति देवी रोशन रावत गौरव रावत नितिन रावत भारत विवेक वा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मयंक रावत