आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट को औषधि बिक्रय लाईसेंस जारी करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


मनमोहन भट्ट,

उत्तरकाशी।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद हरिद्वार डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्यमंत्री को आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट को औषधी विक्रय का अधिकार (लाइसेंस)देने हेतु पत्र लिखा है l

राजकीय आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री मनोज अवस्थी ने बताया है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व भारतीय चिकित्सा परिषद अध्यक्ष को एक पत्र प्रेषित किया था, जिसकी प्रतिलिपि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को की गई थी अवस्थी ने बताया कि भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्टर्ड बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

मनोज अवस्थी ने बताया कि आयुर्वेदिक दवाइयों की विक्रय हेतु लाइसेंस जारी न होने के कारण आयुर्वेदिक दवाओं को जनरल स्टोर पर बेचा जाता है,जिस कारण बेरोजगार आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट अपनी औषधि का विक्रय नहीं कर पा रहे हैं,यदि विक्रय अधिकार केवल आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट को मिल जाए तो यह रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा l

मनोज अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यकाल में आयुष को बढ़ावा देने हेतु अनेक उपलब्धियां प्रदेश को मिली हैं,जिसमे वेलनेस सेंटर जैसे बड़ी सौगात राज्य को मिली है,उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री बेरोजगार हित में इस प्रकरण पर अवश्य विचार करेंगे साथ ही बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों को लाइसेंस का लाभ अवश्य देंगे उन्होंने इस सार्थक पहल हेतु भारतीय चिकित्सा परिषद अध्यक्ष डॉ.जे.एन.नौटियाल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक का आभार व्यक्त किया है।