हंस फाऊंडेशन सतपुली के तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

रिखणीखाल

भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं हंस फाऊंडेशन सतपुली के तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के पहले दिन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती तथा हंस फाऊंडेशन सतपुली से आए चिकित्सक डॉ आशु मलिक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती ने हंस फाऊंडेशन सतपुली से आए चिकित्सकों एवं सदस्यों का अभिवादन करते हुए | दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन हेतु आभार प्रकट किया तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रीय जनमानस को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन लगभग 85 व्यक्तियों ने पंजीकरण किया। स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, ब्लड शुगर, आंखों की जांच तथा स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य की जांच कर उनका निदान किया गया।

जांच के उपरांत गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को स्वास्थ्य टीम के द्वारा हंस फाउंडेशन में निशुल्क इलाज हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया जिस हेतु आम जनमानस की सुविधा हेतु आवागमन के साधन हंस फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विपिन कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी महेश चंद्र आर्य एवं हंस फाउंडेशन से आए स्वास्थ्य टीम के सदस्य श्री मनदीप, श्री विजय, श्री दिनेश, मीनाक्षी, समीक्षा, तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विपिन पंवार, डॉ प्रशांत, डॉ भारती, डॉक्टर सुनील सिंह, सुश्री मीरा रावत एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |