शमशान कमेटी द्वारा बनाई दुकानों पर जमीन मालिक ने किया दावा


खटीमा जिला उधम सिंह नगर


अशोक सरकार

खटीमा शमशान परिसर मैं बनी दुकान को किराएदार से खाली कराने हेतु भूमि मालिक ने प्रशासन से लगाई गुहार l भूमि मालिक की शिकायत पर खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने मौके पर जा दस्तावेज चेक कर मौका मुआयना किया और दोनों पक्षों को 1 सप्ताह में विवाद सुलझा लेने के निर्देश दिए l

वही उक्त दुकान में 2004 से किराएदार चले आ रहे अतीक अहमद का कहना है कि उन्हें यह दुकान श्मशान घाट कमेटी के द्वारा डेढ़ लाख की पगड़ी दिए जाने पर आवंटित की गई थी, जिसका उन्होंने समय पर किराया जमा किया है l

आज उन्हें बेवजह आल्हा रसूख वाले लोगों के द्वारा परेशान किया जा रहा है l वही भूमि पर दावा करने वाले शुभम गुप्ता का कहना है कि यह उनकी पैतृक जमीन है और उन्होंने जमीन व दुकान पर सुपुर्दगी दिलाए जाने हेतु प्रशासन से गुहार लगाई थी, जिस पर आज प्रशासन द्वारा जगह का मौका मुआयना किया गया है l

वहीं उप जिला अधिकारी रविंद्र बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस जमीन की रजिस्ट्री दस्तावेज हमने चेक किए हैं l जिसके अनुसार शिकायतकर्ता जमीन का मालिक है l ऐसे में हमने दोनों पक्षों को 1 सप्ताह में आपसी सहमति से विवाद सुलझा लेने के निर्देश दिए हैं l अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे।