क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला में देवीखेत टीम विजय

द्वारीखाल

भगवान सिंह

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के द्वारीखाल ब्लाॅक के बमोली गांव में बमोली क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला में देवीखेत टीम विजय रही। विगत 8 जनवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

जिसका की आज फाइनल मुकाबला देवीखेत व बमोरी( पंच्छी) के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला में देवीखेत में टास जीतकर पंच्छी की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रण किया।

पंच्छी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओबरौ में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाकर 125 का लक्ष्य दिया। पंच्छी के बल्लेबाज जितेन्द्र ने 39 रन गौरव 39 रन अंनु 15 रन बनाए। देवीखेत के गेंदबाज मिलान ने 4 विकेट पंकज व विवेक ने 2-2 विकेट लिए। देवीखेत की टीम ने 12 ओबरौ में 5 विकेट खो कर 126 रन बनाकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

बल्लेबाज विवेक ने 46 रन सचिन ने 33 रनों का सहयोग दिया। पंच्छी के गेंदबाज नीरज ने 3 विकेट सोबर्धन व अंकित ने विकेट झटके। फाइनल मुकाबला का मेनआफॅ द मेच विवेक 46 रन 2 विकेट लिए। देवीखेत टीम मेनआफ ट टूर्नामेंट देवीखेत टीम मोन्टी 157 रन 3 विकेट लेकर रहे।

वेस्ट बल्लेबाज मोन्टी देवीखेत बेस्ट गेंदबाज नीरज पंच्छी टीम बेस्ट फील्डर शुयांस ढोरी टीम फायर पिलियर ट्राफी पंच्छी टीम। बमोली क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य रवीन्द्र रावत ने किया।

वहीं फाइनल मुकाबला की ट्राफी व नगद पुरस्कार 15 रुपये ग्राम प्रधान बमोली विनीता रावत ने विजेता टीम देवीखेत के टीम को दिया। वहीं उप विजेता टीम को ट्राफी न नगद पुरस्कार 11 हजार रुपए क्षेत्र पंचायत सदस्य रवीन्द्र ने दिया।

ग्राम प्रधान बमोली विनीता रावत ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।

ग्राम बमोली खेल मैदान विगत तीन वर्षों से लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट किया जा रहा है। अगले वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विहृदह रुप से किया जायेगा। यमकेश्वर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सुखबीर सिंह रावत भी बमोली क्रिकेट प्रीमियम का फाइनल मुकाबला देखने व खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए बमोली खेल मैदान में मौजूद रहे।

वहीं फाइनल मुकाबला में आंखों देखा हाल मोहित रावत ने सुनाया। पीच क्यूरेटर में संदीप रावत व स्कोर बोर्ड में शैलेन्द्र रावत व फाइनल मुकाबला में अम्पायरिंग मोहित रावत व नरेंद्र रावत रहे‌। फाइनल मुकाबला में लाइनमैन रविन्द्र राजा आदि मौजूद रहै।