पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की बालिकाओं एवं स्थानीय बालिकाओं को आत्म रक्षा का एक माह का दिया गया प्रशिक्षण


मनमोहन भट्ट,

उत्तरकाशी।


समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु सबसे पहला कदम उनमे आत्मविश्वास को बढ़ाना है जिस हेतु जिला प्रशासन की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में दिनांक 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उत्तरकाशी, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पवार एवं उपनिरीक्षक गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल द्वारा संयुक्त रूप से बालिकाओं हेतु एक माह का आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।


डीएम एवं एस०पी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनका मार्गदर्शन एवं उत्साह वर्धन किया गया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो चरणों में सम्पन्न कराया गया।

दिनांक 14 नवंबर से 25 नवम्बर तक कानि0 जयपाल द्वारा पुलिस लाइन में बालिकाओं को फिजिकल फ़िटनेस का प्रशिक्षण दिया गया l जिसके उपरांत 26 नवंबर से 26 दिसंबर तक चंद्र मोहन सिंह पंवार (जूडो कराटे ब्लैक बैल्ट) द्वारा बालिकाओं को एक माह का आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को प्रतिदिन रिफ्रेशमैंट दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया जिससे बालिकाएं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं मज़बूत होने के साथ साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ एवं मज़बूत हुई।


पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स श्री प्रशांत कुमार द्वारा उक्त एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली समस्त बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ट्रैक सूट वितरित किए गए साथ ही सभी के लिये रिफ्रेशमैंट की व्यवस्था की गई एवं सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।