बलिदान ब्रिगेड की आवश्यक बैठक का किया गया आयोजन

सतपुली

तहसील सतपुली के ग्राम मलेठी स्थित ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम में आज बलिदान ब्रिगेड की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र राणा के द्वारा की गई l

बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति की नई कार्यकारिणी का गठन करना तथा कार्यक्रम में बलिदान ब्रिगेड ने उत्तराखण्ड आन्दोलन में जो लोग शहीद हुए थे, उनके लिए स्मारक बनाने कर निर्णय किया | शहीद स्मारक बनाने के लिए ठा० सुन्दर सिंह चौहान द्वारा 5 नाली जमीन बलिदान बिग्रेड को दान स्वरूप देने की घोषणा की थी। 

बैठक में ११ सदस्यीय कमेठी का गठन किया गया |  जिसमें छः पदाधिकारी व पाच सदस्य चुने गए | जिसमें  चंद्रशेखर भट्ट को अध्यक्ष, सचिव राकेश नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर सुंदर सिंह चौहान को नियुक्त किया गया l

वही उपाध्यक्ष पद पर प्रताप सिंह नेगी, प्रचार प्रसार पद पर सुरेंद्र सिंह राणा,  उप सचिव पद पर विमल सिंह रावत उप कोषाध्यक्ष पद पर माया देवी, प्रचार व सलाहकार पद पर रेखा नेगी तथा सदस्यों के रूप में राजकमल नेगी, विजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, भरत सिंह रावत व त्रिलोक सिंह नेगी को चुना गया l

इस दौरान महिपाल सिंह, गंगा सिंह बिष्ट, भरत सिंह रावत, सोनिया विष्ट, प्रताप सिंह नेगी, प्रेम सिंह रावत, राजकमल सिंह नेगी, डबल सिंह मियां, मनीष खुगशाल स्वतंत्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे l