क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठे धरने पर

खटीमा जिला उधम सिंह नगर

अशोक सरकार

खटीमा विकासखंड परिषद में क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठे धरने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि खंड विकास अधिकारी द्वारा 2 दिन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक रखी गई थी | जिस बैठक का अध्यक्ष सदस्यों द्वारा कनिष्क ब्लाक प्रमुख को सर्व सहमति से चुनाव गया क्योंकि इस वक्त विकासखंड में ब्लाक प्रमुख को किन्हीं कारणों से निलंबित किया गया है जो मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है |

ब्लॉक प्रमुख को निलंबित किए जाने के पश्चात विकासखंड में 3 सदस्य समिति का गठन किया गया जब 2 दिन पूर्व बैठक का आयोजन किया गया, तो सदन के सदस्यों द्वारा कोरम को पूरा करते हुए कनिष्क ब्लाक प्रमुख को सदन का अध्यक्ष चुना गया जो कि संविधानिक है |

लेकिन कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई उनकी आपत्ति के पश्चात भी कोरम पूरा करने के लिए 26 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे |

आपको बता दें कि कनिष्क ब्लाक प्रमुख प्रवीन बिष्ट ने खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए यह बताया कि कोरम पूरा होने के पश्चात भी खंड विकास अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से बैठक को स्थगित दिखाया गया है | अगर खंड विकास अधिकारी कोरम पूरे होने की पुष्टि नहीं करते हैं तो हमारे द्वारा उच्च अधिकारी को भी सूचित किया जाएगा | साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी विकासखंड से चुपचाप निकल गए हैं, जो हम से वार्ता करने को भी राजी नहीं है |

इसी क्रम में उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया कि हम सब जनप्रतिनिधि उन्हीं के क्षेत्र के हैं और उन्हीं के छोटे भाई बहन हैं उन्हीं के क्षेत्र में प्रशासन द्वारा मनमानी तरीके से गलत कार्य किए जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि मैं आपके चैनल के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस मामले का संज्ञान ले और अधिकारी को सही कार्य करने के दिशा निर्देश दें |

वही जब हमारे द्वारा खंड विकास अधिकारी के दफ्तर के बाहर देखा तो कई लोग कागजों में हस्ताक्षर कराने के लिए भटक रहे थे लेकिन कार्यालय में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था | जबकि प्रदेश के के मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं अधिकारियों को की 10:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहे और जनता की समस्याओं का निवारण करें |

उसके पश्चात भी अधिकारी अपनी मनमानी तरीके से कार्यालय छोड़ कर जनता को भटकने के लिए मजबूर कर रहे हैं | इसी बीच हमारे से वार्ता करते हुए गांव से आई महिला गंगा देवी ने बताया कि वह दो-तीन महीने से एक कागज में हस्ताक्षर करवाने के लिए भटक रही है और अधिकारी कभी इधर और उधर के चक्कर काट रहे हैं |

जबकि गौरा देवी फॉर्म में हस्ताक्षर कराने हैं 30 दिसंबर को अंतिम तिथि है फॉर्म जमा करने की लेकिन अधिकारी कार्यालय में नहीं मिल रहे हैं कुछ लोग खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के बाहर खड़े भी नजर आए हाथों में कागज लिए।